सिकन्दरपुर, बलिया, 2 सितम्बर।मनियर मार्ग पर गोसाईपुर चट्टी के समीप सड़क पार करते समय पिकअप ने वृद्ध धक्का मार दिया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है
थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी 55 वर्षीय दीना प्रसाद शोमवार की अपराह्न 3 बजे गोसाईं पुर चट्टी के समीप सड़क पार कर रहे थे कि अचानक सिकन्दरपुर से मनियर की तरफ तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात पिकअप ने उन्हें धक्का मार दिया जिससे दीना प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद पिकअप सवार वहां से फरार हो गया।
मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घायल दीना प्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इस घटना में दीना प्रसाद का दाहिना पाव फैक्चर हो गया सर में गंभीर चोटें आई मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दिया गया परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचे और दीना प्रसाद को जिला अस्पताल लेकर चले गए ।
0 Comments