Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद कुशवाहा द्वारा 50 लड़के-लड़कियों को प्रमाण पत्र दिया गया



जे आलम


बेल्थरारोड, बलिया। नगर के यूनाइटेड क्लब स्थित दी यूनिक एजुकेशनल सोसाइटी के बैनर तले चल रहे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षण केन्द्र पर शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 प्रशिक्षित लड़के-लड़कियों को प्रमाणपत्र और  कम्पनी का ज्वाइनिंग लेटर  प्रदान किया गया। प्रमाणपत्र मिलते ही बेरोजगार युवकों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई।

 नगर की एक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सत्यभामा वर्मा ने कहा कि प्रमाण पत्र और जॉइनिंग लेटर मिलने से हम सभी लोगों को आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होगी। प्रमाण पत्र पाने वालों ने प्रधानमंत्री कौशल विकास  योजना की सराहना किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद कुशवाहा ने कहा कि  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना देश के लाखो लड़के-लड़कियों को प्रशिक्षण देकर नौकरी दे रही है। जो देश के विभिन्न कम्पनियों में जाकर अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों पर नौकरी कर रहे है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  ने देश के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का संकल्प लिया था, जिसे वे समयानुसार  पूरा भी कर रहे हैं। जिसके तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र पर  बेरोजगार युवाओं को मुद्रा बैंक योजना के तहत 15 करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया है। सांसद कुशवाहा द्वारा 50 लड़के-लड़कियों को प्रमाण पत्र दिया गया।प्रमाण पत्र पाने वालों में सत्यभामा, सलोनी, प्रिया, निरमा, अजीत, अभिषेक , पंकज, सचिन  आदि को प्रमाणपत्र से सम्बंधित कम्पनी का ज्वाइनिंग लेटर दिया गया।संस्थान के प्रबंधक जितेन्द्र कुमार वर्मा ,अध्यापक सुजीत कुमार, दिनेश, आशीष, निखिल सहित भारी संख्या में प्रक्षिणार्थी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments