सिकन्दरपुर,बलिया। घाघरा में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी,घर में फैला मातम। स्थानीय थाना क्षेत्र के लिलकर गांव के समीप घघरा नदी में लाश की खबर मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 6:00 बजे जब लोग शौच के लिए नदी किनारे गए तो नदी में लाश तैरता देखकर शोर मच गया तथा धीरे-धीरे गांव में चर्चा का विषय हो गया जब लोग इकट्ठा होकर लाश को पानी से बाहर निकाले तो लाश की पहचान की गई, मिली जानकारी के अनुसार लीलकर गांव निवासी रंगीला राजभर उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दीना राजभर की लाश है, जब घरवालों को मालूम हुआ तो घरवाले मौके पर पहुंचे लाश की पहचान की जिससे घर में मातम फैल गया घरवालों के बताने के अनुसार रंगीला 3 दिन से घर नहीं आया हुआ था मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर वर्मा ने इस घटना की सूचना पुलिस को दिया, जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0 Comments