Ticker

6/recent/ticker-posts

3 घंटे तक अस्पताल में इमरजेंसी के दौरान नहीं दिखा कोई डॉक्टर




रेवती, बलिया 1 सितंबर। योगी सरकार में एक तरफ जहां सरकार द्वारा लोगों को सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है तो दूसरी तरफ सरकार के कर्मचारी ही सरकार के द्वारा मुहैया कराई गई सुविधाओं का पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। सरकार ने जहां चिकित्सा सुविधा के लिए सारी व्यवस्थाओं को प्रदान किया है तो दूसरी तरफ वह सारी चिकित्सा सुविधाएं धरातल पर दिखती नहीं है। सबसे अधिक परेशानी बलिया जिले के रेवती स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर है। जहां पर पत्रकार द्वारा जानकारी लेने पर वहां के अधीक्षक द्वारा पत्रकार के खिलाफ ही कार्रवाई करने का धमकी दे दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार के सांय 3 घंटों तक मरीज तड़पते रहे कारण कि न डॉक्टर की व्यवस्था थी और नही लाइट की व्यवस्था थी न ही वहां कोई कर्मचारी थे। क्षेत्र के ताहीपुर निवासी मदन कुंवार अपनी बेटी को लेकर रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे लेकिन वहां की व्यवस्था देखकर वह अपने शासन पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया। कहने लगे कि वर्तमान में व्यवस्था ध्वस्त है। न यहां कोई डॉक्टर है न लाइट की व्यवस्था है। मैं 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक अपनी बेटी को लेकर यहां आया हूं। डिलीवरी के लिए परेशान हूं लेकिन कोई सुविधा नहीं है जिससे कि मैं यहां से बलिया तक भी जा सकूं


रेवती। बताते चलें कि रेवती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों द्वारा यह आरोप लगता रहा है कि रात को कोई डॉक्टर यहां पर नहीं रहता है। मरीज घंटों इंतजार करके मजबूर रहते हैं। यहां से बलिया के लिए चले जांय और कोई नई घटना नहीं घटे।

रिपोर्ट-महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments