Ticker

6/recent/ticker-posts

आबकारी विभाग की टीम के छापे में,देशी शराब की दुकान से मिलावटी शराब बरामद तीन के खिलाफ मुकदमा 2 आरोपी सेल्समैन गिरफ्तार



सुखपुरा(बलिया) : मंगलवार की शाम आबकारी विभाग की टीम के छापे में कस्बे में स्थित देशी शराब की दुकान से 10215 सीसी मिलावटी शराब बरामद करने के साथ टीम ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।जिसमें पुलिस ने 2 आरोपित सेल्समैनो को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय भेज दिया।आवकारी विभाग के निरीक्षक अशोक कुमार,अनुराग सिंह व नंदलाल चौरसिया सुखपुरा-बांसडीह मार्ग पर स्थित शराब की दुकान पर जांच करने पहुंचे।छानबीन के दौरान दुकान में मौजूद 45 सीसी शराब बिना बारकोड के मिली।इसकी गहनता से जांच की गई तो ढक्कन,सील,बारकोड व सीसी  के साथ छेड़छाड़ करना पाया गया। जांच में निर्धारित रेट से 5 रूपये  अधिक मूल्य के दर पर शराब बेचे जाने की पुष्टि हुई।टीम द्वारा जांच करने पर 171 सीसी पर नकली बारकोड पाया गया।मिलावट खोरी का मामला पाये जाने पर मिलावटी 10215 सीसी देशी शराब को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।इस मामले में आबकारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने तीन लोगों के खिलाफ जिसमें अनुज्ञापी फेफना थाना क्षेत्र के गंगाहरा निवासिनी पिंकी सिंह पत्नी लल्लन सिंह,दो सेल्समैनो स्थानीय कस्बे के निवासी पप्पू सिंह,गोरखपुर के कैंपियरगंज निवासी संतोष सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया।सुखपुरा पुलिस ने आरोपी दो सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments