सिकंदरपुर, बलिया 2 सितंबर। मनियर मार्ग पर पशु अस्पताल के समीप बाइक और साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसोदा निवासी हरे राम (40) पुत्र रघुराज साइकिल से सिसोटार अपने गांव जा रहा था कि सामने से बाइक से आ रहे जलालीपुर नई बस्ती निवासी संतोष शर्मा(35) पुत्र श्रीकांत शर्मा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे दोनों वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अमरजीत यादव अपने हमराहीओं सहित दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments