Ticker

6/recent/ticker-posts

एन जी ओ में काम करने वाली 18 वर्षीय लड़की अफवाह के चलते भीड़ तंत्र का शिकार हो गई पुलिस की ततपरता से बची जान






सिकन्दरपुर,बलिया 1 सितम्बर।*एन जी ओ में काम करने वाली एक 18 वर्षीय लड़की स्थानीय बस स्टेशन चौराहा पर उस समय भीड़ तंत्र का शिकार हो गई। जब 17 वर्षीय नाबालिग ने उस पर आरोप लगा दिया कि उसने कुछ सूंघा दियाहै।आरोप के बाद मौके पर इकट्ठा हुई भीड़  उक्त लड़की की जम कर धुनाई करने लगी।*उसी दौरान चौराहे पर मौजूद एक सिपाही ने परिश्रम कर किसीतरह से लड़की को भीड़ से छुड़ा कर अपनी कस्टडी में ले लिया।यदि सिपाही समय से मौके पर नहीं पहुंच होता तो आक्रोशित भीड़ उक्त लड़की की जान भी ले सकती थी।
घटना शनिवार को पूर्वान्ह की है।

आजमगढ़ जनपद के खेतापुर गांव निवासी एक लड़की अन्य लड़कियों के साथ एक एन जी ओ में काम करती है।ये लड़कियां बिल्थरारोड स्थित अपने ऑफिस इंचार्ज के निर्देश पर यहां रहकर जनजागरण का काम करती हैं।शनिवार को पूर्वान्ह उक्त लड़की बस स्टेशन चौराहा पर किसी कार्यवश खड़ी थी।उसी समय थाना क्षेत्र के लखनापार गांव निवासी उक्त नाबालिग लड़की वहां पहुंची।जिससे उक्त लड़की ने बाजार के कपड़े की किसी  दूकान के बारे में पूछा।जिसपर नाबालिग ने अनभिज्ञता जाहिर किया।उसी दौरान नाबालिग लड़की अचानक सड़क पर गिर गई जिसे उक्त लड़की ने सहारा दे कर उठाया।खड़ा होते ही नाबालिग ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि इस लड़की ने मुझे कुछ सुंघा दिया है।नाबालिग के मुंह से यह बात सुनते ही आनन फानन वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और बिना कुछ सोचे समझे बच्चा चोर कह कर उक्त लड़की की जम कर पिटाई करने लगे।

*लड़की को पीटते हुए देख दौड़ते हुवे पहुंचे कांस्टेबल रविचंद्र*

लड़की को पीटते हुए देख  पिकेट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल रविचंद्र
दौड़ते हुवे तत्काल मौके पर पहुंच गए और लड़की को अपने संरक्षण में ले लिया।यदि वह तत्काल मौके पर नहीं पहुंचे होते तो बच्चा चोर के अफवाह पर  गुस्साई भीड़ लड़की के साथ कुछ  भी कर सकती थी।बाद में सिपाही भीड़ से बचते हुए किसी तरह से लड़की को चौकी पर ले गए।

*रास्ते में ले जाते समय भी भीड़ में शामिल कुछ अति उत्साही युवकों ने एक स्थान पर लड़की की जम कर पिटाई कर दिया*

बाद में चौकी पर से चौकी प्रभारी अमरजीत यादव  ने उसे थाने पर भिजवा दिया।इस दौरान सूचना पा कर एन जी ओ की इंचार्ज हुस्नेआरा सहित उसमें काम करने वाली अन्य लड़कियां भी थाने पर पहुंच गईं।

थाना पर एस एच ओ बालमुकुंद मिश्र ने पकड़ी गई कथित आरोपित बच्चा चोर लड़की और नाबालिग से गहन पूछताछ किया।साथ ही महिला पुलिस द्वारा उसकी ली गई तलाशी में कुछ नहीं मिलने पर घटना को मात्र अफवाह पर घटित बता कर सभी को छोड़ दिया।


--एस एच ओ बालमुकुंद मिश्र ने अफवाह नहीं फैलाने और कानून अपने हाथ में नहीं लेने की की लोगों को सलाह दिया है।लोगों से अपील किया है कि यदि कहीं कोई बात होती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।जिससे कि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके।चेतावनी दिया है जो भी ब्यक्ति अफवाह फैलाते पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*पुलिस की जांच में गलत साबित हुआ नाबालिक द्वारा लगाया गया बच्चा चोरी का इल्जाम*

 बच्चा चोर के अफवाह पर बस स्टेशन चौराहा पर जब एन जी ओ की लड़की की भीड़ द्वारा कानून अपने हाथ में ले कर पिटाई की जा रही थी।उस समय अनेक युवकों में मोबाइल द्वारा वीडियो बनाने की होड़ मची थी।बाद में पुलिस की जांच में नाबालिग द्वारा उसके ऊपर लगाए गए इल्जाम गलत साबित हुए अधीकांश युवक  वीडियो डिलीट करने लगे ।इस पर लोगों ने वीडियो बनाने वालों पर खूब चुटकी लिया।

Post a Comment

0 Comments