Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीनी विवाद में मारपीट हुई मारपीट में महिलाओं समेत 10 लोग घायल




 रतसड़ (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के रतसड़ कलां के पूर्वी राजभर बस्ती में डीह की जमीन पर निर्माण को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना में चार महिलाओं सहित 10 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर देख पीएचसी से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस को दोनों पक्षों ने  तहरीर दिया है।
मंगलवार को दोपहर एक पक्ष द्वारा डीह की पुरानी जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था कि इसी बीच दूसरे पक्ष द्वारा उस जमीन में अपनी हिस्सेदारी मांगते हुए निर्माण कार्य बंद कराया जाने लगा जिसपर विवाद बढता गया और देखते ही देखते दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी डंडे चलने। मारपीट की इस घटना में  एक पक्ष के रितेश (25) , बीटू (22) पुत्र जनार्दन, वशिष्ठ (45) पुत्र मधु, सोनमती (56) पत्नी जनार्दन, जनार्दन (60) पुत्र पुर्णमांशी तथा दुसरे पक्ष के किसुन(40) ,  शिवानन्द (35) पुत्र खिचड़ी, शशिकला (30) पत्नी शिवानन्द, मान्ती (30) पत्नी राजेश, राजू (35) पुत्री खिचड़ी बुरी तरह से घायल हों गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्रा० स्वा० केन्द्र पर लाया गया जहां दो लोगों की स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
 रतसर प्रा० स्वा० केन्द्र पर घायलों का इलाज कराते परिजन।

Post a Comment

0 Comments