Ticker

6/recent/ticker-posts

अध्यापकों के कड़ी निगरानी में R.s.s. गुरुकुल एकेडमी में निबंध प्रतियोगिता संपन्न



सिकन्दरपुर, बलिया। 31अगस्त। हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यम में आर एस एस गुरुकुल के बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

क्षेत्र के आर एस एस गुरुकुल अकादमी कठघरा बंशी बाजार बलिया में हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यम से एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन अध्यापकों के कड़ी निगरानी में किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम से ग्यारहवीं तक के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । 
प्रबंधक श्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों का बौद्धिक विकाश होता है। बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह था कि छात्र छात्रा अपने मन की प्रवृत्ति के अनुसार स्वच्छंद गति से इधर-उधर फूटी हुई सूत्र शाखाओं पर विचरता चलता है। यही उसकी अर्थ सम्बन्धी व्यक्तिगत विशेषता है। अर्थ-संबंध-सूत्रों की टेढ़ी-मेढ़ी रेखाएँ ही भिन्न-भिन्न छात्रों के दृष्टि-पथ को निर्दिष्ट करती हैं। एक ही बात को लेकर किसी का मन किसी सम्बन्ध-सूत्र पर दौड़ता है, किसी का किसी पर। इसी का नाम निबंध है जो एक ही बात को भिन्न दृष्टियों से देखा जा सकता है। उन्हों ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा आगामी 2 सितम्बर 2019 को विद्यालय पर ही की जाएगी। 

इस अवसर पर श्री सीताराम यादव, विजय गुप्ता, अजित यादव, सुनील गुप्ता , हरेराम यादव आदि सभी शिक्षक एवम शिक्षिका उपस्थित रही

Post a Comment

0 Comments