Ticker

6/recent/ticker-posts

RSS गुरुकुल की छात्राओं ने एस.एच.ओ बालमुकुंद मिश्रा समेत समस्त पुलिसकर्मियों को राखी बांधा




सिकन्दरपुर, बलिया।15 अगस्त। RSS गुरुकुल की छात्राओं ने पुलिस प्रशासन के लोगों के कलाइयों पर राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार ।

क्षेत्र के आर. एस. एस. गुरुकुल एकेडमी कठघरा बंशीबाजार की छात्राओं ने सिकन्दरपुर थाने पर पहुंचकर एस.एच.ओ बालमुकुंद मिश्रा समेत समस्त पुलिसकर्मियों को राखी बांधा और एक दूसरे का मुंह मीठा किया। इस दौरान थाना परिसर में मौजूद जितने भी लोग थे उन सभी को विद्यालय की छात्राओं ने राखी बांधकर उनका मुंह मीठा कराया। 


एस.एच.ओ बालमुकुंद मिश्रा ने सभी छात्राओं से बारी बारी करके राखी बंधवाया  तथा उनका और उनके स्कूल का परिचय प्राप्त किया तथा सभी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम आज आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। हमारी कामना है कि आप जीवन मे निरंतर ऊंचाइयों को छूते जाएं। उन्होंने सभी छात्राओं को भविष्य में किसी भी परेशानी में सदैव तत्परता के साथ खड़ा रहने का वचन दिया।

 इस दौरान प्रबंधक जय प्रताप सिंह ने बताया कि छात्राओं ने हमसे यह इच्छा जाहिर किया था कि रक्षाबंधन के दिन वे पुलिस प्रशासन के लोगों को राखी बांधना चाहते हैं। उनकी इच्छाओं की पूर्ति के लिए हमनें विद्यालय की छोटी छोटी छात्राओं को थाने पर लाकर उनकी मनोकामना को पूरा किया है, आज बच्चों के खिले हुवे चेहरे को देखकर मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है।

 इस दौरान विजय गुप्ता, लव कुमार, भानु पांडेय, संतोष कुमार, कृष्ण कुमार, विवेक पाठक, समरजीत आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments