सिकन्दरपुर(बलिया)25अगस्त।अखिल भारत वर्षीय गोंड़ महासभा शाखा सिकन्दरपुर की एक बैठक स्थानीय डाकबंगला प्रांगण में हुई।इसमें स्वजतियों की आर्थिक,सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति के बारे चर्चा किया गया।साथ ही सभी क्षेत्रों में उनके उन्नयन हेतु प्रयास करने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर
संगठन के नेता कवींद्र प्रसाद गोंड़ को महासभा के तहसील इकाई का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। अपने सम्बोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष कवींद्र गोंड़ ने कहा कि स्वजतियों के विभिन्न क्षेत्रों में पिछड़ने के मुख्य कारण आपसी एकजुटता का अभाव और पिछली सरकारों द्वारा उपेक्षा ही है। कहा कि आपसी एकता व सहयोग के बल पर ही कोई समाज उन्नति कर सकता है। स्वजतियों की एकजुटता पर बल दिया और कहा कि एकजुट रहने पर ही हमारे पास शक्ति होगी एवं हमें सभी पूछेंगे।
सुमेश्वर राम,जगन्नाथ प्रसाद ,सज्जन प्रसाद,उमेश प्रसाद गोंड़,अशोक गोंड़,गोविंदप्रसाद गोंड़, दिलीप गोंड़,रामजन्म गोंड़,मनोज कुमार गोंड़,लल्लन गोंड़ आदि मौजूद थे।
0 Comments