Ticker

6/recent/ticker-posts

सप्ताहिक बंदी के दिन अपनी दुकान व प्रतिष्ठान खोलकर श्रम कानून का खिल्ली उड़ा रहे हैं नगर के कुछ दुकानदार




@गोपाल प्रसाद गुप्ता

सिकन्दरपुर, बलिया। 16 अगस्त।अधिकारियों की अनदेखी के चलते सिकन्दरपुर में साप्ताहिक बंदी के दिन शुक्रवार को भी कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहते है। इससे श्रमिकों का शोषण हो रहा है और नियमों का उल्लंघन हो रहा है।



सिकन्दरपुर कस्बा में साप्ताहिक बंदी का दिन शुक्रवार निर्धारित है। फिर भी कुछ दुकानदार व अन्य व्यापारी श्रम कानूनों का उल्लंघन कर साप्ताहिक बंदी के दिन भी दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रखते है। इससे दुकानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले श्रमिकों को सप्ताह में एक दिन भी छुट्टी नहीं मिल पाती है। व्यापारी सीधे सीधे अपने यहां काम कर रहे श्रमिकों का शोषण कर रहे है। कुछ दुकानदारों का यह आरोप है कि श्रम विभाग द्वारा बड़े दुकानदारों को साप्ताहिक बंदी के दिन प्रतिष्ठान खोलने की छूट दी गई है। इसके कारण अन्य व्यापारियों को भी मजबूरन अपनी दुकानें खोलनी पड़ती हैं। बार-बार शिकायत करने पर भी नहीं आते हैं श्रम विभाग के अधिकारी।
व्यपारियों का कहना है कि साप्ताहिक बंदी के दिन श्रम विभाग को बाजार में छापेमारी कर व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ।

Post a Comment

0 Comments