सिकन्दरपुर,बलिया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं नें प्रधान मंत्री फिट इंडिया मूवमेंट' क्रार्यक्रम के उद्घाटन का सीधा प्रसारण विद्यालय पर देखा।
क्षेत्र के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय,दादर आश्रम, सिकन्दरपुर, बलिया में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'फिट इंडिया मूवमेंट' क्रार्यक्रम के उद्घाटन का सीधा प्रसारण देखने का आयोजन महाविद्यालय के प्रताप हाल में किया गया। जिज़में फिट इंडिया मूवमेंट' क्रार्यक्रम का प्रधान मंत्री द्वारा उद्घाटन करते हुवे विद्यालय के छात्र छात्राओं को सीधा प्रसारण दिखाया गया।
बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के संबोधन की एक एक बात को शांती भरे माहौल में गम्भीरता से सुना। यह कार्यक्रम देखने के लिए छात्र छात्रा सुबह से ही उत्सुक थे।
प्रसारण कार्यक्रम का समन्वय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments