Ticker

6/recent/ticker-posts

पोखरा में डूबने से युवक की मौत नगर में मचा कोहराम




रेवती, बलिया। 29 अगस्त। स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7  निवासी एक किशोर की गुरुवार को सहतवार के बड़े पोखरे में अपरान्ह 1:00 बजे डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवती नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी शुभम चौधरी 16 वर्ष पुत्र अवधेश चौधरी किसी काम से गुरुवार की सुबह सहतवार गया था काफी देर बाद भी घर न लौटने पर घर वालों ने पता किया और शुभम की तलाश शुरू किया लेकिन शुभम नहीं मिला तब तक किसी ने सूचना दिया कि सहतवार के बड़े पोखरे में एक  किशोर का शव दिख रहा है पास जाने पर पता और शुभम के कपड़े को देखने से  पता चला कि यह शुभम का ही शव है। घटना की सूचना पाते ही रेवती थाना अध्यक्ष शिव मिलन अपने मातहतों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



 रिपोर्ट महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments