सिकन्दरपुर, बलिया। आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई धांधली तथा लगातार मिल रहे हैं शिकायत को लेकर डूडा के अधिकारियों के सामने सभासदों ने घूस लेने का आरोप लगाया। इसके कारण अफरा-तफरी का माहौल रहा।
नगर के 141 पात्र लाभार्थियों का नाम आवास की सूची से सर्वे कर रहे डूडा के कर्मचारियों ने पैसा न देने पर बाहर कर देने का आरोप लेकर कस्बे की महिलाओं ने ईओ को प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की जबकि नगर के सभासदों ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव को ज्ञापन देकर डूडा के कर्मचारियों पर पैसा लेकर नाम काटने व बढ़ाने का आरोप लगाया था।
मिल रही शिकायतों की जांच करने पहुंचे डूडा के परियोजना अधिकारी डॉ महेंद्र प्रसाद राजभर ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया।
नगर पंचायत पर उपस्थित नगर वासियों ने आरोप लगाया कि जियो टैग करने व पैसा भेजने के लिए पांच हजार रुपए कर्मचारियों द्वारा मांग की गई थी। पैसा न देने पर कर्मचारी उनके खाते में आवास का पैसा नहीं भेजें, जबकि वहीं 50 से अधिक लोगों को बिना आवास बने ही पैसा लेकर आवास का भुगतान कर दिया गया है। इस संबंध में डूडा के परियोजना अधिकारी को कर्मचारियों की शिकायतें मिली थी। जिनको हटा दिया गया है। वर्तमान में भी कर्मचारियों की शिकायत मिलेगी तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पात्रों के नाम शामिल किए जाने के सवाल पर कहा कि फार्म भर कर उनकी सूची बनाकर जांच कराई जाएगी जो भी पात्र होंगे उनको पात्रता सूची में शामिल कर आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डॉ महेंद्र प्रसाद राजभर ने कहा कि -
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना डूडा द्वारा संचालित की जा रही है। तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का यह सपना है कि देश व प्रदेश में कोई भी बिना आवास का न हो,जो कि हर किसी का एक सपना होता है। तथा यह आवास योजना 2022 तक चलेगी,गाइड लाइन के दायरे में आने वाले हर व्यक्ति छूटने न पाए तथा इसमें कोई जाति विशेष की सीमा नहीं है देश के हर नागरिक जो पात्र है चाहे वो किसी भी जाति धर्म का हो उसे आवास से वंचित न रखा जाए ये प्रधान मंत्री का सख्त निर्देश एवं लक्ष्य है।
उन्हों ने कहा की कुछ लोग ये अफवाह उड़ा रहे हैं की आवास में आया हुआ पैसा बाद में वापस करना पड़ेगा यह सरासर गलत है ऐसी कोई भी बात नहीं है सभी को आवास दिए जाएंगे उसमें ₹1 भी वापस नहीं करना है सरकार 250000 आप को अनुदान के रूप में दे रही है जिससे कि देश के हर व्यक्ति के पास अपना आवास होने का सपना पूरा हो सके। इसलिए अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है दूसरी तरफ जो लिस्ट मे नाम कटने की शिकायत बार-बार आ रही है। वह सरासर गलत है यह लिस्ट जो हमको ई यो सिकंदरपुर द्वारा भेजा गया है। इसकी दोबारा जांच की जाएगी यह लिस्ट काटने के लिए नहीं दोबारा जांच करने के लिए हम को भेजा गया जिसकी जांच करवा कर हम सभी पत्रों को हम आवास की राशि आवंटन कराएंगे।
कुछ लोग राजनीतिक द्वेष के कारण शिकायत कर देते हैं उन शिकायतों को देख कर ही हमारे यहां पुनः जांच के लिए चिन्हित करके भेजा जाता और हम इसको दोबारा जांच करके पात्र लोगों को आवास दिलवाने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि आपके घर पर आवास से संबंधित जांच करने के लिए कोई नगर के सभासद या कर्मचारी अन्य व्यक्ति नहीं जाएगा। ऐसे व्यक्तियों को आप कतई कोई भी जरूरी डाक्यूमेंट्स ना दें। आपके यहां सिर्फ डूंडा के कर्मचारी ही जांच करने जाएगा तथा उसके पास उसका आईडेंटिटी कार्ड होगा आप भली-भांति उसको जांच परख कर ही सारे डाक्यूमेंट्स दे हमारे नगर पंचायत सिकंदरपुर में आने का मुख्य उद्देश्य भी यही है की सभी पात्र लोगों को यह जानकारी मिल सके की आवास योजना में कोई भी बिचौलिया आपके पास नही भेजा जाता केवल डूडा कर्मी ही जाएंगे।
पैसा मांगने वाले कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्यवाई।
अगर कोई कर्मचारी आपसे पैसा मांगता है तो इसकी शिकायत आप EO सिकन्दरपुर,तथा बलिया हमारे डोडा ऑफिस पर आकर हमसे स्वयं करें उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी उसको नौकरी से हाथ भी धोना पड़ेगा। अगर हमारे संज्ञान में आया तो उस कर्मचारी के खिलाफ हम स्वयं मुकदमा करा कर नौकरी से बर्खास्त कर देंगे।
उन्होंने कहा कि धांधली की शिकायत सिकंदरपुर नगर पंचायत में ज्यादा मिल रही है इसलिए हम स्वयं हफ्ते में दो-तीन बार आएंगे तथा जांच पड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हम लोग नगर पंचायत पर ही कैंप लगाकर पात्रों को आवास से संबंधित सारी जानकारियां देंगे तथा फार्म भी तुरंत भरकर ले जाएंगे।
उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में शर्त है कि।
आवास पात्रता की ये है शर्तें
उसकी सालाना आय 300000 से कम हो पुराना मकान जैसे गाटर पटिया या टीन सेड की बनी हो वह व्यक्ति पात्र है उसको नव निर्माण के तहत लाभ दिया जाता हैं। उसके पास 230 वर्ग मीटर का खाली जमीन होना चाहिए। जे ई द्वारा दिए गए नक्शे से ही मकान का निर्माण कराना होगा या अनिवार्य।
ऐसे व्यक्तियों को डूडा अधिकारी जांच करते हैं तथा EO से प्रमाणित कराकर हमारे यहां प्रेषित करते हैं जिसकी बीपीआर हमारे यहां से स्वीकृत होती है।
अभी तक सिकंदरपुर नगर पंचायत में 1668 में से 911 लाभार्थियों का आवास स्वीकृत किया जा चुका है। जिसमें पहला 632 को 50000 खाते में जा चुका है दूसरा 345 को डेढ़ लाख खाते में जा चुका है तीसरा व अंतिम 126लोगों को बची शेष राशि भी जा चुकी है।
ईओ सिकंदरपुर संजय कुमार राव,इंजीनियर मतिउर्रहमान रहमान,जेई आशीष कुमार जेई नीतीश सिंह , सीओ विनोद कुमार सिंह डीसी अर्जुन कुमार समन्वयक निखिल सिंह जेई अजय वर्मा तथा सुनील वर्मा, जीतन पांडेय, डब्ल्यू सोनी, रामजी वर्मा, अत्ताउल्लाह, धर्मेंद्र आदि डूडा कर्मी मौजूद रहे।
0 Comments