@नुरूलहोदा खान सिकंदरपुर बलिया। 20 अगस्त। नगर पंचायत सिकन्दरपुर के विभिन्न मोहल्लों के एक साथ तीन ट्रांसफार्मर जलने से नगर के अंदर अंधेरे का साम्राज्य स्थापित हो गया है। ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इस भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी पानी और लाइट की हो रही है दूसरी तरफ गर्मी से बेहाल लोग परेशान नजर आ रहे हैं नगर के मोहल्ला बढ्ढा,मोहल्ला मिल्की और कस्बा बाजार को सप्लाई देने वाले तीनों ट्रांसफार्मर जल गए हैं जिसके कारण पूरे नगर के अंदर अंधेरे के साथ साथ लोगों का जीवन दूभर हो गया है। वहीं दूसरी तरफ इस गर्मी में रात भर लोग जाग कर रात को गुजार रहे हैं। महिलाओं को पूरी रात जागकर काटने पड़ रहे इसलिए सुबह घरेलू कामों में बहुत सारी दिक्कतें आ रहीं है। बच्चों के स्कूल पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया है।
0 Comments