W 8052044155
सिकन्दरपुर, बलिया। 23 अगस्त। स्थानीय सिनेमाहाल के समीप स्थित बंधन बैंक का चौथा वर्षगांठ धूम धाम से मनाया गया।SHO सिकन्दरपुर व इंस्पेक्टर क्राईम भी रहे मौजूद।
आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त होने के बाद बंधन बैंक का चौथा वर्षगांठ धूमधाम से नगर स्थित कार्यालय पर मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि SHO सिकन्दरपुर बालमुकुंद मिश्रा, तथा विशिष्ट अतिथि स्पेक्टर क्राइम समर बहादुर सिंह थे।
सर्वप्रथम दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से केक काटा तथा समस्त बैंक के स्टाफ से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान बैंक अधिकारियों नें दोनों अतिथियों को डायरी व पेन से सम्मानित किया।
इस अवसर पर SHO बालमुकुंद मिश्रा नें कहा कि बैंक अपना चौथा वर्ष गांठ मना रहा है इससे यह ज्ञात होता है कि बैंक ईमानदारी के साथ अपना काम कर रहा है। तथा हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप लोग अपनें ग्राहकों से पूरी ईमानदारी बरतेंगे।
बैंक के एरिया मैनेजर जाहिद हुसैन ने कहा कि आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त बंधन बैंक आज अपना चौथा वर्षगांठ मना रहा है इस के उपलक्ष में हम इस दिन को जश्न के रूप में मना रहे हैं तथा हमारी प्रथम प्राथमिकता यही होगी के हम अपने ग्राहकों को अच्छी सी अच्छी सुविधा दे सकें।
इस दौरान डीएसी अखौरी कुमार रंजन सिन्हा, रवि शंकर तिवारी, बदरे आलम,भानु प्रताप, संतोष कुमार,सोनू कुमार,संदीप कुमार, अभिषेक कुमार आदि लोग मौजूद रहे
0 Comments