सिकंदरपुर बलिया 14 अगस्त। बुधवार की शाम बस स्टेशन चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब परिवार के साथ चौराहे पर खरीदारी करने आए सिपाही को ठेले के सामने गाड़ी खड़ा करने पर ठेले वालों ने तू- तू मैं- मैं के बाद जमकर पीट दिया।
सिपाही के परिवार की महिलाएं जब उसे छुड़ाने गई तो ठेले वालों ने उन्हें भी पीटा और उनसे बदतमीजी किया। जानकारी होने पर चौराहे पर पहुंचे छात्र नेताओं ने जमकर बवाल काटा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से कार्रवाई का आश्वासन देकर सभी को हटाया। पकड़ी थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी नवनीत कुमार चौहान की रक्षाबंधन पर बलिया सदर में ड्यूटी लगी है। वह शाम को गांव से अपनी बहन अंजू (25) तथा अपने परिवार को लेकर रक्षाबंधन की खरीदारी करने के लिए सिकंदरपुर आए हुए थे। जबकि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई निवासी उनके बहनोई लक्ष्मण चौहान (38) बहन सरोज देवी (35) व माता शैल देवी (65) को लेकर आए हुए थे। खरीदारी करने हेतु उन्होंने चौराहे पर बाइक को खड़ा कर दिया जिसके सामने ठेले वाले फल की दुकान लगाए हुए थे। ठेले वालों ने बाइक खड़ा करने के लिए मना किया। जिस पर नवनीत ने कहा कि हम लोग अभी एक समान लेकर चले जाएंगे। इस पर ठेले वाले खार खा गए। जिनसे तू-तू तू मैं-मैं होने लगी। बाद में बात इतनी बढ़ गई कि चौराहे पर लगे सभी ठेले वाले तुरंत नवनीत को पीटना शुरू कर दिया। अपने भाई को पीटते हुए देख बहन अंजू, बहनोई लक्ष्मण, बड़ी बहन सरोज और मां शैल देवी छुड़ाने के लिए गई। परिजनों का आरोप है कि ठेले वालों ने बदतमीजी करना शुरू कर दिया, जबकि लोग तमाशा बीन बने रहे। बाद में मौके पर जुटे छात्र नेताओं ने किसी तरीके से सभी को ठेले वालों से मुक्त कराया। तब तक ठेले वाले वहां से भाग चुके थे। आक्रोशित छात्र नेताओं ने तुरंत बस स्टेशन चौराहे पर जाम लगाना शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अमरजीत कुमार यादव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। बात बनती न देख तुरंत मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच समर बहादुर सिंह व थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र भी पहुंच गए। तत्काल कार्रवाई के आश्वासन पर छात्र नेताओं ने किसी तरीके से जाम को समाप्त किया। इस दौरान सिपाही नवनीत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। अनंत मिश्रा, सुमन तिवारी, बृजेश यादव, बृजेंद्र यादव, विवेक यादव आदि छात्र नेता मौजूद रहे।
.......
आखिर ठेले की दुकान चौराहे पर लगवाता कौन है?
सिकंदरपुर बलिया 14 अगस्त। ठेले के दुकानदारों द्वारा सिपाही के साथ की गई बदतमीजी चर्चा का विषय बनी रही। लोगों ने दबी जुबान कहना शुरू कर दिया कि पुलिस पिकेट के सामने आकर इन ठेलों को लगवाता कौन है या तो इसमें नगर पंचायत की पूरी तरह से भूमिका होती है या तो प्रशासन की भूमिका होती है। लोगों ने बताया कि यदि नगर पंचायत और प्रशासन चाहते तो ठेले वाले अपना अतिक्रमण नहीं फैला पाते। इस दौरान पीछे भी कई बार इन लोगों के अतिक्रमण को समाप्त करने का प्रयास किया जा चुका है लेकिन एक दो बार चेतावनी देने के एक या दो दिनों के बाद वे अपना ठेला लगाना शुरु कर देते हैं।
0 Comments