Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चा चुराने आए चोर को ग्रामीणों ने जमकर पीटा किया पुलिस के हवाले





रेवती,बलिया। 21 अगस्त। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरिया कला में बच्चा चुराने आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा 
, तथा किया पुलिस के हवाले ।



 थाना क्षेत्र हरिया कला स्थित नवाब पुर बस्ती में मंगलवार को रामाशंकर यादव की 4 वर्षीय पुत्री अपने घर के सामनें खेल रही थी कि अचानक एक 25 वर्षीय युवक उसे उठाकर वहां से लेकर भागने लगा, जिसपर बच्ची नें शोर मचाना शुरू कर दिया, बच्ची के शोर की आवाज सुनकर स्थानीय गांव वालों ने युवक को घेर लिया तथा उसे पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी।
तथा उसके चंगुल से बच्ची को छुड़ाया, उसी बीच गांव वालों ने बच्ची को लेकर भागने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई । इस घटना के चलते लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।


                      

                                  रिपोर्ट
                             महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments