सिकन्दरपुर, बलिया। 9 अगस्त। समाज सेवी ने सरकार के नीतियों के अनुसार पर्यावरण संरक्षण हेतु विद्यालय प्रांगण में पेड़ लगाया।
क्षेत्र के जय जगदीश इंटर कॉलेज निपनिया बहादुरा परिवार द्वारा भारत सरकार के नीतियों के अनुसार वृक्षा रोपड़ का कार्यक्रम किया गया। जिज़में कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं समाजसेवी अमरेश यादव नें विद्यालय प्रांगण में कई पेड़ लगाए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने जीवन काल में कम से कम दो पेड़ लगाने चाहिंए तथा उसकी सेवा भी करनी चाहिए क्यों कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए पेड़ का होना अतिआवश्यक है । पेड़ से ही मानसून बनता है। जिससे अच्छी वर्षा होती है। जब वर्षा होगी तभी अनाज उगाए जा सकेंगे । जिससे लोगों को भरपेट भोजन मिल पाएगा तथा वर्षा होनें से पीने का पानी भी हमें मिल पाएगा। कहा कि हमें पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना तथा प्रदूषण को दूर करने हेतु पेड़ लगाना अतिआवश्यक है। इस कार्याकम में भाजयूमो मंडल अध्यक्ष शुभम सोनी एवं अध्यापक अनंत यादव ज्योति यादव रविंद्र नाथ यादव, भरत कुमार, राज मंगल, लक्ष्मी यादव, अनिल यादव एवं समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहे।
0 Comments