सिकन्दरपुर, बलिया। 10 अगस्त। क्षेत्र के पम्पापुर स्थित शनिचरा बाबा के मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी सावन मास के अन्तिम शनिवार को मनाया जाता है। दूर दूर से बिरादरी के लोगो का आना जाना दोपहर बाद शुरू हो जाता है जो देर शाम तक चलता रहता है। मेले में आयोजकों द्वारा पूजा पाठ का भी आयोजन किया जाता है तथा बिरादरी के लोग अपनी मनोकामना मांगने के लिए आते हैं। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए स्थानीय लोग भी इस में जुटने लगे है जिससे यह मेले का रूप ले लेता है। शनीचरा बाबा को मुख्य रूप से इस बिरादरी का कुलदेवता के रूप में माना जाता है। चेयरमैन रविंदर वर्मा भी अपने दल बल के साथ शिरकत किये। क्षेत्र के अन्य गड़मान्य लोगो मे अध्यापक नथून प्रसाद, राजू प्रसाद , राजू पांडेय, डा. रवि आर्य आदि ने भी पूजा में शामिल होकर बाबा का पूजा अर्चन किया।
पूजा के दौरान प्रशासन ने भी काफी मुस्तैदी दिखाई,चौकी प्रभारी अमरजीत यादव अपने हमराहियों मनोज यादव ,बृजेश यादव, रणजीत यादव, दुर्गा राय आदि के साथ मौजूद रहे।
0 Comments