Ticker

6/recent/ticker-posts

दरवाजे पर खड़ी बाइक हुई चोरी,पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक धारा में मुकदमा पंजीकृत किया




सिकन्दरपुर,बलिया। 27 अगस्त। बिल्थरारोड मार्ग के स्थानीय धोबहा निवासी(मूल निवासी ग्राम कठौड़ा)के एक  ब्यक्ति की दरवाजे पर खड़ी बाइक उस समय चोर उठा ले गए।जब वह अपने मकान के अंदर थे।पीड़ित के तहरीर पर पुलिस  आवश्यक धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चोर व बाइक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव निवासी रविन्द्र राय पिछले  कुछ वर्षों से नगर के धोबहा पर निजी मकान बनवा कर रहते हैं। मंगलवार को सुबह वह कहीं से आकर दरवाजे पर अपनी बाइक खड़ी करके मकान के अंदर चले गए।कुछ देर बाद पुनः कहीं जाने के लिए मकान से बाहर निकले तो दरवाजे पर खड़ी बाइक गायब देख कर वह सन्न रह गए।तत्काल उन्होंने बाइक की तलाश शुरू कर दिया।काफी तलाश के बावजूद बाइक का पता नहीं चलने पर विवश हो थाने पर जा कर उन्होंने बाईक चोरी के बारे में तहरीर दिया।

Post a Comment

0 Comments