सिकन्दरपुर(बलिया)17अगस्त।मनियर मार्ग के बसारिखपुर चट्टी पर शनिवार को बस और बाइक में आमने सामने से टक्कर हो गई।जिससे बाइक सवार 62 वर्षीय बृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायल का इलाज मऊ के अस्पताल में चल रहा है। थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिशंकर सिंह शाही शनिवार को सुबह 8 बजे बाइक द्वारा सिकन्दरपुर आ रहे थे।वह जैसे ही बसारिखपुर चट्टी पर पहुंचे कि वहां चालक द्वारा मोड़ते समय स्कूली बस और बाइक में आमने सामने से टक्कर हो गई। जिससे सड़क पर गिर कर वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा लोगों ने इलाज हेतु उन्हें तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।बाद में परिवार वाले उन्हें मऊ ले कर चले गए।
0 Comments