सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर शुक्रवार की देर शाम चौकी प्रभारी अमरजीत यादव के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चला। इस दौरान चौकी प्रभारी ने दुपहिया तथा चार पहिया वाहनों को चौराहे पर रुकवा कर विधिवत जांच-पड़ताल किया। जिसमें 4 दुपहिया वाहनों से ₹1000 शमन शुल्क के रूप में वसूल किया जबकि विभिन्न कमियों के कारण एक दो पहिया वाहन सीज कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी। उन्होंने वाहन स्वामियों से अपने वाहन के कागजातों को तथा कमियों को दुरुस्त करा लेने की सलाह दिया तथा बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को न चलने का सलाह दिया। इस दौरान कांस्टेबल मनोज यादव, दुर्गा यादव, रईस अहमद , रणजीत यादव आदि मौजूद रहे।
0 Comments