सिकंदरपुर बलिया । ईदउल अजहा त्योहार के मद्देनजर स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक बुलाई गई।
शनिवार की शाम को बुलाई गई इस बैठक में शासन की तरफ से आगामी बकरीद के त्योहार को शांति और शौहार्द से मनाने की लोगों से अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि ईद उल अजहा का पर्व बलिदान, त्याग का त्यौहार है। यह पर्व गिला सिकवा भूल कर गले मिलने का त्योहार है। इसमें अशांति का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की सोशल मीडिया या अन्य जगहों पर किसी तरह का कुछ ऐसा पोस्ट न करें जिससे कोई आहत हो।
उन्हों ने मुस्लिम बंधुओ से अपील किया कि त्योहार के दिन खुले में पशुओं की कुर्बानी न करें ,उनके अवशेषों को जमीन के अंदर गाड़ दें तथा एक दूसरे के घर भेजे जाने वाले मांस को ढककर भेजें जिससे किसी को परेशानी नहीं होंगी।ई
बैठक में सबसे अधिक समस्या बिजली को लेकर उठाई गई। जहां पर कहीं जर्जर तारों की वजह से फाल्ट की स्थिति बनी हुई है तो कहीं 15 दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। इस दौरान नगर के लोगों और जेई विद्युत के बीच हॉट-टॉक भी हुए। वही नगर में साफ सफाई की समस्या भी का मुद्दा भी छाया रहा। लोगों ने हल्की बारिश के बाद नालियों के जाम हो जाने और पानी लग जाने की शिकायत नगर प्रशासन से किया। जिसको तत्काल दुरुस्त कराने की हिदायत उपजिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से कोतवाल राम सिंह, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ रविंदर वर्मा, कांस्टेबल मनोज यादव,भीषम यादव, लाल बचन प्रजापति,नजरुल बारी ,,लालबचन शर्मा अहमद बाबू ,प्रयाग चौहान नादिर अली, जितेश कुमार वर्मा, डॉ उमेश चंद, बजरंगी चौहान, गोविंद तिवारी, अंजनी यादव,फैजी अंसारी ,मुमताज मेम्बर, घनश्याम मोदनवाल ,जैनुद्दीन प्रधान, जेई जितेंद्र,TG2 गोविंद तिवारी,ग्राम प्रधान रजनीश राय,गौरी शंकर वर्मा,राजू तुरहा,रमेश मेम्बर,मुन्ना हाश्मी ,रवि यादव, इरशाद अहमद, मार्कण्डेय शर्मा,इलियाश हाफिजी, कन्हैया पासवान आदि मौजूद रहे।
0 Comments