सिकन्दरपुर, बलिया 28 अगस्त।जमादार की पिटाई से क्षुब्ध नगर कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर ताला बंदीकर पूरे दिन कार्य बहिष्कार किया। सफाई कर्मी भी आए समर्थन में नगर में फैले हुए कूड़े को साफ करने से मना कर दिया।
तथा कार्यवाई नहीं होने पर दूसरे दिन
बुधवार को सुबह सभी नगर पंचायत कर्मियों नें नगर पंचायत कार्यालय पर ताला जड़ दिया। तथा तत्काल दोषी सभासद के खिलाफ कार्यवाई किए जाने तक के लिए कार्य बहिष्कार कर दिया तथा धरने पर बैठ गए जिनके समर्थन में सभी सफाई कर्मी भी आ गए सफाई कर्मियों ने भी नगर में साफ सफाई नहीं किया तथा पहले से जमां कूड़ा भी नहीं उठाया।
सफाई कर्मियों ने कहा कि हमारे ऊपर के अधिकारी को अगर एक सभासद मार सकता है तो हम लोग तो एक मामूली सफाई कर्मी है हम लोगों का हाल तो उससे भी बुरा हो सकता है।
उन्होंने तत्काल अभद्रता करने वाले वार्ड मेंबर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हवे EO सिकन्दरपुर संजय कुमार राव को लिखित विज्ञप्ति दिया कहा कि दोषी सभासद के खिलाफ जबतक करवाई नहीं होगी तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए EO सिकंदरपुर ने तत्काल इसकी सूचना चौकी प्रभारी सिकंदरपुर को लिखित रूप में प्रेषित की जहां पर चौकी प्रभारी अमरजीत कुमार यादव ने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता कराया।
धरना प्रदर्शन में सुनील वर्मा पवन वर्मा आलोक भोलू पांडे संजय वर्मा रविंदर रावत धनंजय रावत विनोद रावत मेवा लाल रावत सुमेर रावत रंभा देवी मालती देवी आदि कर्मचारी मौजूद थे।
0 Comments