Ticker

6/recent/ticker-posts

अटल जी से जुड़ा है इस विद्यालय का अटूट समबन्ध विद्यालय परिवार ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि



बेलहरी, बलिया। 16 अगस्त।स्वामी विवेकानन्द सरस्वती विद्या मन्दिर बघऊँच बाबूबेल के विद्यालय परिवार ने भारत के पुर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर बच्चों मे मिष्ठान वितरित किया।

 इस मौके पर विद्यालय के विद्यालय प्रबंधक योगेन्द्र नाथ ओझा ने अटल जी के व्यक्तित्व एवं इस विद्यालय से जुड़ी उनकी कुछ यादों को बच्चों के बीच रखा उन्होने बच्चों को सम्बोधित करते हुआ कहा  1986 में जब अटल जी का बलिया में कार्यक्रम हुआ. उस दौरान तत्कालीन जिलाध्यक्ष कृष्ण शंकर पाण्डेय ने अटल बिहारी वाजपेयी की 1 दिन में 13 जनसभाएं जिले के अलग-अलग हिस्सों में रखवा दी । वाजपेयी जी के आने से पहले प्रदेश नेतृत्व बलिया पहुंचा तो उन्हें 13 जनसभाओं की जानकारी हुई । इस पर लोगों ने निर्णय लिया कि अटल जी के लिए सिर्फ तीन जनसभाएं रखी जाए और शेष जनसभाओं को प्रदेश नेतृत्व सम्बोधित करेगा ।

निर्धारित समय पर अटल बिहारी वाजपेयी जब बलिया पहुंचे तो कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनको 13 की जगह 3 जनसभाएं करने की जानकारी प्राप्त हुई. जिस पर  अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा कि जहां-जहां मेरे नाम पर लोगों को बुलाया गया है, मैं वहां जाऊंगा । अटल बिहारी वाजपेयी एक दिन में सभी 13 जनसभाओं को संबोधित कर बलिया जिले के लिए एक कीर्तिमान स्थापित कर दिए ।
इस विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एवं 1986 के तत्कालिक बैरिया मण्डल अध्यक्ष सहदेव मिश्र ने बताया कि जनसभा समाप्त कर रात में अटल जी गायघाट स्थित पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में रुके हुए थे, तब दुसरे दिन कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर अटल जी का एक और कार्यक्रम विद्यालय की आधार शिला रखने का बढ़ा इस विद्यालय की आधार शिला रखते हुए अटल जी ने कहा   "कहिं इस शिला का उद्धार करने के लिए किसी राम को अवतार ना लेना पड़े" और फिर बलिया से वापस जाते समय अटल जी ने मुस्कराते हुए कार्यकर्ताओं से कहा 'बताओं बलिया वालो और भी कोई कार्यक्रम रह गया हो तो उसे भी अभी करा लो'। 

आपको बताते चलें कि विद्यालय के विभिन्न अध्यापकों ने अटल जी जुड़ी अपनी यादों को बच्चों के बीच साझा करते हुए बच्चों को प्रेरणा प्रदान किया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णदेव मिश्र,अध्यापक अखिलेश ओझा,प्रभुनाथ यादव, अरविंद तिवारी, प्रमोद तिवारी, भरत प्रसाद जी श्यामनरायण पाण्डेय अंजनी कुमार मिश्र उज्जवल प्रताप ओझा एवं संघ के स्वयंसेवक बरमेश्वर राय सहित बच्चों के अभिभावकगण उपस्थित हो अटल जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जली दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबंधक योगेन्द्र नाथ ओझा, भा.ज.पा. के वरिष्ठ कार्यकर्ता पण्डित दयाशंकर मिश्र, अमर  नाथ मिश्र पी जी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ सूनील कुमार ओझा एवं संचालन सहदेव मिश्र ने किया ।

Post a Comment

0 Comments