सिकंदरपुर बलिया 10 अगस्त। भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था ठप,यहां बिजली आने जाने का कोई टाइम टेबल फिक्स नहीं। एक तरफ जहां सरकार द्वारा जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं को लेकर के निरंतर वादे किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ इसे विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही कहें या जानबूझकर की गई लापरवाही। सिकंदरपुर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा कर रह गई है। पिछले दो दिनों से लाइट बनाने के नाम पर लाइट को पूरी तरह से काट दिया गया था, जबकि शनिवार की सुबह से ही विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। इस दौरान जेई से टेलीफोन पर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ बता रहा है, जबकि अन्य कर्मचारियों से बातचीत करने के प्रयास किए जाने पर वे कन्नी काट जा रहे हैं। जिसे लेकर के विभाग के प्रति पूरे नगर वासियों सहित क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
0 Comments