Ticker

6/recent/ticker-posts

रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार ट्रक ने बुझाया तीन घरों का चिराग,परिवार में मचा कोहराम







रेवती, बलिया। 4 अगस्त। थाना क्षेत्र के चौबे छपरा ढाला पर शनिवार को अपराहन 2:00 बजे बैरिया से रेवती की तरफ आ रहे एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की चौबे छपरा ढाला के पास  विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें तीनो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने रेवती बैरिया बलिया मार्ग को अवरुद्ध कर दिया ।

बताते चलें कि राजा राजभर (23) पुत्र नारायण राजभर, दिव्यांग अमावस राजभर (24) पुत्र बलिराम राजभर एवं वीर बहादुर साहनी (20) पुत्र मुक्तेश्वर निवासी रेवती वार्ड नंबर 8 तनों एक ही बाइक पर सवार होकर
बैरिया से वापस अपने घर रेवती आ रहे थे कि अचानक चौबे छपरा ढाला के समीप रेवती से बैरिया की तरफ जा रहे ट्रक से इनके बाइक की टक्कर हो गई जिससे घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई। टककर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तथा तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।

 मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। तथा ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया मृतक के परिवार वालों को सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग थाने पर पहुंचकर  पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
 पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर भीड़ को हटवाया आक्रोशित ग्रामीड़ों ने  सड़क पर बैठकर बैरिया बलिया मार्ग को जाम कर दिया।

उधर घटना की खबर पाकर तीनों युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

               
रिपोर्ट-महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments