सिकन्दरपुर,बलिया,27 अगस्त। मिल रही शिकायतों के आधार पर मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने नगर के विभिन्न विद्यालयों के सामने सघन एन्टी रोमियो अभियान चलाया।अभियान शुरू होते ही विद्यालयों के सामने इकट्ठा रोमियो युवकों में खलबली मच गई और वे तेजी से इधर उधर भाग कर पुलिस से बचाव करते दिखे।
इस दौरान पुलिस ने कुछ रोमियो को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी किया।
चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर अमरजीत यादव को पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि नगर के कुछ विद्यालयों के सामने रोमियो लोगों का जमावड़ा हो रहा है।यह रोमियो युवक अपनी गलत हरकतों व इशरेबाजियों से छात्राओं को रोजाना तंग कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह भी उन्हें सूचना मिली कि बलिया मार्ग पर पड़ने वाले गांधी इण्टर कालेज के गेट के सामने कुछ युवक खड़ा हो कर छात्राओं को इशारेबाजी कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वह अपने हमराहियों मनोज यादव,दुर्गादत्त राय,बृजेश यादव व महिला आरक्षी रंजना यादव के साथ विद्यालय के गेट के सामने पहुंच गए।
जहां पर खड़े युवकों से उन्होंने पूछताछ करना शुरू कर दिया। पुलिस को देखते ही कुछ युवक तो मौके से भाग निकले, जबकि तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिन्हें पकड़ कर चौकी पर लाया गया जहां उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।
पकड़े गए युवकों में एक जमुई,एक बिच्छीबोझ एवं एक भूड़ाडीह गांव के रहने वाले है।चौकी प्रभारी द्वारा की गई इस कार्रवाई की पूरे क्षेत्र में जमके चर्चा हो रही है। अभिभावकों व आम जनता में इस बात की काफी खुशी है।
इनसे-
आए दिन ये रोमियों युवक विद्यालयों पर जाकर दूसरे पढ़नें वाले छात्रों से मारपीट की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। जिससे पढ़ाई करनें वाले लड़के लड़कियों में दहशत बना रहता है ।वे स्कूल या कोचिंग जानें से भी डरते हैं। दूसरी तरफ अभिभावकों को हमेशा ये चिंता बनी रहती है कि उनका बच्चा पढ़नें गया है तो कहीं उसके साथ कोई अनहोंनीं न हो जाए।
0 Comments