Ticker

6/recent/ticker-posts

मातमी पर्व मुहर्रम के मद्देनजर पुलिस चौकी सिकंदरपुर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न





सिकन्दरपुर, बलिया। 27 अगस्त। मातमी पर्व मुहर्रम  के मद्देनजर स्थानीय पुलिस चौकी प्रांगण में पीस कमेटी की एक बैठक बुलाई गई।



सर्वप्रथम त्यौहार के दौरान नगर में साफ-सफाई सहित बिजली का मुद्दा मुख्यरूप से छाया रहा। जिसपर गहनता से चर्चा की गई। सबसे अधिक बिजली को लेकर के लोगों नें उपजिलाधिकारी से शिकायत किया।
 साफ सफाई के मुद्दे पर कमियों को दूर करने की बात कही गई। नगर अध्यक्ष डॉ रविंद्र वर्मा ने समय से सभी काम संपन्न कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान नगर में निकलने वाले चार मोहल्लों से 24 ताजियाओं तथा जुलूस से संबंधित नुर्धारित मार्गों के बारे में चर्चा हुई , तथा दशा दिशा तय की गई। तथा सभी मोहल्ले के सम्भ्रांत लोगों से अपील की गई कि समय से
ताजिया व जुलुश के कार्यक्रम को सम्पन्न कराने की कोशिश करें। जिसपर सभी मोहल्ले के सदरों नें तय समय से छोटी ताजिया रात को 12 बजे से तथा बड़ी ताजिया रात 2 बजे से उठाने का अधिकारियों को आश्वासन दिया।

 इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव -
ने कहा कि कोई भी त्यौहार भाई चारे के साथ मनाना चाहिए। त्यौहार में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। सब आपस में मिलजुल कर एक दूसरे के सहयोग से त्यौहार मनाए। कहा की त्यौहारों से आपस में मिठास बढ़ती है इसलिए आप लोग त्यौहार को मिल जुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। कहा की अगर छोटी मोटी कोई समस्या आ जाए तो मोहल्लों के जिम्मेदार व्यक्ति उसको सुल्झाकर खत्म करने की कोशिश करें न कि बढ़ावा दें आप स्वयं उसको हल करें। फिर भी न हों तो हमें सूचित करें।

क्षेत्राधिकारी पवन कुमार - नें कहा कि अक्सर त्यौहारों में आपसी ताल मेल की कमी देखनें को मिलती है कहा कि अखाड़ेदार ताल मेल बना कर चलें, हिन्दू मुस्लिम सभी  मिलकर एक साथ चलें। कहा कि यदि त्यौहार में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किसी के द्वारा किया गया तो उसपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने समस्त मोहल्लों के सदर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस एक किराएदार की तरह होती है और वह अपने मकान मालिक के रहन-सहन का तरीका नहीं बता सकती। कहा कि पुलिस आपकी रक्षक है। आप जब भी जहां भी याद करेंगे वहां वह उपस्थित रहेंगे। समस्त अखाड़ों के बारे में जानकारी लिया।
अंत में उप जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 30 तारीख को मोहल्लों के सदर, मुख्य सदर तथा वालेंटियर  की एक मीटिंग पुनः रखी गई है जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।

 इस दौरान इस्पेक्टर क्राईम समर बहादुर सिंह
 चौकी प्रभारी अमरजीत यादव,मनोज यादव,दुर्गा दत्त राय, समेत मय प्रशासन के लोग उपस्थित रहे।

 नगर अध्यक्ष सिकन्दरपुर डॉक्टर रविन्द्र वर्मा,eo सिकन्दरपुर संजय कुमार राव,भीष्म यादव,संजय जायसवाल,ऐनुलहक मास्टर,इम्तियाज अंसारी,नजरुल बारी, बिहारी पांडेय,गणेश सोनी,लाल बचन प्रजा पति,अहमद बाबू, इस्तियाक खान,प्रयाग चौहान,फैजी अंसारी,मुमताज खान,इलियास क़ादरी,असलम ,मुस्तुफा शाह,राजू, घनश्याम मोदनवाल,इरशाद मेम्बर, राकेश सिंह खत्री,पवन वर्मा, राजनाथ मेम्बर,रमेश मेम्बर,बजरंगी चौहान,धनन्जय रावत आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments