@SK gupta सिकन्दरपुर (बलिया) 25अगस्त। मजदूरी मांगने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक मजदूर को मार पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। पीड़ित के तहरीर पर सिकन्दरपुर पुलिस ने पिटाई करने वाले चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। स्थानीय काजीपुर निवासी राजन तुरहा से गांव के ही सन्तोष,सूरज,रूदल और गोविंद ने मछली मरवाया था।मजदूरी के लिए तकाजा करने पर वे लोग टाल मटोल कर रहे थे।इस दौरान शनिवार को रात करीब 9 बजे उक्त चारों लोगों ने राजन को मजदूरी देने के बहाने एक स्थान पर बुलाया।राजन के वहां पहुंचते ही चारों ब्यक्तियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दिया।जिससे उसका सर फट गया।इस दौरान शोर सुनकर गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करके किसी तरह राजन को आगे पीटने से बचाया।दूसरे दिन राजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया।
0 Comments