Ticker

6/recent/ticker-posts

गंगोत्री नेशनल स्कूल में राधा कृष्णा बनकर आए बच्चों की मची रही धूम


@ मो०इमरान खान

सिकन्दरपुर, बलिया। 24 अगस्त। गंगोत्री नेशनल स्कूल में धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्माष्टमी,राधा-कृष्णा की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे छोटे-छोटे बच्चों ने सभी का मन मोहा।

गंगोत्री नेशनल स्कूल में जन्माष्टमी पर बच्चों ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन किया। बच्चों के मक्खन हांडी के मंचन को लोगों ने सराहा। श्रीकृष्ण, वासुदेव, देवकी, नंदबाबा, यशोदा और राधा के स्वरूप में सजे बच्चे मनभावन लग रहे थे। गुरुवार को छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्णा की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे। छात्रों ने कृष्ण बनकर मटकी फोड़ी तो छात्राओं ने राधा बनकर भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल परिसर में राधा कृष्णा बनकर आए बच्चों की धूम मची रही। जन्माष्टमी के पर्व पर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सभी छात्र-छात्राएं कृष्ण, राधा, सुदामा सहित गोपियों की वेशभूषा पहनकर आए थे। बच्चों की मटकी फोड़, माखन चोर सहित अन्य लीलाओं के कार्यक्रम हुए। स्कूल परिसर में बच्चों ने झूले का भी आनंद उठाया। बच्चों की लीला देखने पालक भी पहुंचे थे।

Post a Comment

0 Comments