Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता पखवाड़े के तहत बजरंग महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने निकाली स्वच्छ्ता रैली, किया पौधरोपण





सिकन्दरपुर, बलिया। 16 अगस्त। स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 अगस्त के अन्तर्गत श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकन्दरपुर, बलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने बुधवार को  स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली । रैली महाविद्यालय से आरंभ होकर लखनापार  तक गई ।  हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने किया ।

| रैली में शामिल स्वयंसेवियों ने स्वच्छ्ता का संदेश देने वाले विभिन्न नारे लगाए। बहुत से स्वयंसेवियों ने अपने हाथों में तख्तियाँ ले रखीं थी, जिन पर स्वच्छता से संबंधित प्रेरक नारे लिखे थे।रैली की महाविद्यालय में वापसी पर राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने स्वयंसेवियों को स्वच्छ्ता अपनाने की शपथ दिलाई। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण महाकुंभ 2019 के तहत सागौन, शीशम, कचनार,छितवन के 100 पौधे महाविद्यालय परिसर में लगाये।

इसके पूर्व सात, आठ एवं नौ अगस्त को भी वृक्षारोपण महाकुंभ के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय में पौधरोपण किया था। इस प्रकार इस साल अब तक 400 से अधिक पौधे महाविद्यालय में लगाये जा चुके हैं। आज का पौधरोपण कार्यक्रम डॉ अशोक कुमार एवं डॉ कृष्ण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।पौधरोपण में अभिनन्दन यादव, नीरज यादव, मुकेश चौरसिया, वैभव वर्मा, जुगेश शर्मा, विपिन कुमार, विवेक यादव, प्रभात कुमार, ऋषिकेश शर्मा,अनिकेत कुमार, जितेश यादव, सलमान, शीला वर्मा, वंदना पांडेय, पूजा प्रजापति,सरोज यादव, संजू शर्मा, साक्षी भारद्वाज,अंशु यादव, अन्नु यादव, अनुज गुप्ता, प्रीति यादव, नरगिस जहाँ, शालू द्विवेदी, रजनी सिंह, रोहित कुमार, कुंदन कुमार, विश्वजीत सिंह,दुर्गेश यादव, रजनीश यादव, धर्मेंद्र सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। अन्त में कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने सभी का आभार जताया।



Post a Comment

0 Comments