Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक दुर्घटना में महिला समेत चार घायल




@गोपाल प्रसाद गुप्ता

सिकन्दरपुर, बलिया। 20 अगस्त। बेल्थरा मार्ग पर बंसीबाजार के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से दंपति समेत दो बच्चे गंभीर रूप से गिरकर घायल हो गए। जिसमें से एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बलिया सदर निवासी दिलीप बर्मा अपनी पत्नी स्वीटी वर्मा (28) व दो बच्चों 4 वर्षीय सोनू तथा 2 वर्षीय अंशु को लेकर बरहज से सोमवार की दोपहर में अपने घर बलिया जा रहे थे। कि बंसीबाजार के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से चारों वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां से स्वीटी की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments