सिकंदरपुर, बलिया 2 अगस्त। सिकन्दरपुर पुलिस ने चलाया गहन दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान , वाहन चालकों में मचा अफरा तफरी।
स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर गुरुवार की शाम को चौकी प्रभारी अमरजीत यादव के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान दुपहिया वाहन स्वामियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ मनियर मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी वाहनों को भी चेक किया जिससे वाहन स्वामी इधर उधर भागते नजर आए। इस दौरान विभिन्न कमियों को देखते हुए चौकी प्रभारी ने जहां दो वाहनों का चालान कर दिया, वहीं पांच वाहनों को सीज कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने वाहन स्वामियों को अपने वाहन से संबंधित सभी कागजातों को दुरुस्त करा लेने का निर्देश दिया। वाहन स्वामियों से बिना हेलमेट के न चलने का भी निर्देश दिया। इस दौरान मनोज यादव, बृजेश, दुर्गा राय, रणजीत यादव, रविचंद्र आदि कॉन्स्टेबल मौजूद रहे।
0 Comments