Ticker

6/recent/ticker-posts

कलम के सिपाहियों ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कर तिरंगे झंडे को दी सलामी





गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

झंडारोहण इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने किया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित सभी पत्रकारों ने राष्ट्र गान एंव राष्ट्र गीत गाकर तिरंगे झंडे को सलामी देते हुए ज्ञात-अज्ञात अमर बलिदानी शहदो को नमन किया।

उपस्थित पत्रकारों संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि देश की आज़ादी में पत्रकार का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसको भुलाया नहीं जा सकता है। पत्रकारों ने हमेशा निस्वार्थ, निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता के जरिए देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए काम किया। 
इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी, सतीश मणि त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रफ़ी अहमद, जिला महासचिव डॉ. शकील अहमद, जिला सचिव अब्दुल कादिर, डॉ. अतीक अहमद, मो. परवेज़ अख्तर, जुबेर आलम, डॉ. जाकिर हुसैन, शमीम डायमंड,रमाशंकर गुप्ता, फिरोज अहमद,दीपक त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह, मुख्तार अहमद कुरैशी, इम्तियाज अहमद,श्रवण कुमार गुप्ता, अवधेश श्रीवास्तव, आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments