सिकन्दरपुर, बलिया । 15 अगस्त।स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन की पूर्व दिवस पर RSS कुरुकुल अकादमी में बालिकाओं द्वारा बालकों को राखी बॉंधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।
इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह ,गुड्डू ने बच्चों को रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है,इस विषय पर प्रकाश डाला व रक्षाबंधन की शुभकामनाओं के साथ कहा कि भाई-बहन का रिश्ता एक अनूठा रिश्ता होता है जिसमें अनुज हो या अग्रज हर भाई - बहन इस अद्वितीय अटूट अहंम रिश्ते में प्यार से बंधा होता है।
उन्हों ने छात्र- छात्राओं को अवगत कराया कि हमारे देश में राखी बांधने की सदियों पुरानी परम्परा रही है प्रत्येक पूर्णिमा किसी न किसी उत्सव के लिए समर्पित है। सभी भाईयों और बहनों को एक दूसरे के प्रति प्रेम और रक्षा का दायित्व लेते हुए यह त्यौहार मनाना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय में छात्र - छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक - शिक्षकाओं का पूर्ण योगदान रहा।
0 Comments