@ महेश कुमार
आओ मिलकर वृक्ष लगाएं पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं
रेवती,बलिया। 12 अगस्त। हिंदू युवा वाहिनी के तत्वाधान में वृक्ष रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
क्षेत्र के हिंदू युवा वाहिनी के तत्वाधान में शोमवार की सुबह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर वृक्ष रोपण किया गया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में पहुंचे थाना प्रभारी शिव मिलन ने स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर अपने हाथों से एक पेड़ लगाया।
इस अवसर पर उन्हों ने वहां मौजूद लोगों से उन्हों नें कहा की हर इंसान को अपनें जीवन काल मे कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण स्वच्छ व सुंदर होगा।
पेड़ से हमें स्वच्छ ऑक्सीजन मिलता है जिससे मनुष्य स्वस्थ रह पाते हैं, कार्यक्रम के दौरान हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य ने वृक्षारोपण कर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लीऔर लोगों से भी आग्रह किया कि आप लोग भी अपने जीवन में एक वृक्ष जरूर लगाएं ।
इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के युवा चेतना अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, महामंत्री शिवम तिवारी, बैरिया अध्यक्ष आदित्य तिवारी, व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे हैं
0 Comments