Ticker

6/recent/ticker-posts

युद्ध स्तर पर चल रहा है विद्युत बिजली सुधार का, काम जे ई व इंजीनियरों की टीम मौजूद




सिकंदरपुर बलिया 11 अगस्त। पिछले दिनों से ध्वस्त चल रही विद्युत व्यवस्था क्षेत्र में पूरी तरह से चरमरा गई थी। इस दौरान इंजीनियर द्वारा विद्युत व्यवस्था ठीक करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि रविवार 2:00 या 3:00 बजे तक विद्युत व्यवस्था पूरे क्षेत्र में बहाल कर दी जाएगी। फाल्ट आ जाने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि विभाग के कर्मचारी सहित बाहरी इंजीनियर भी विद्युत व्यवस्था को बहाल करने में पूरी तरह से लगे हुए हैं। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि 2 घंटे के अंदर विद्युत व्यवस्था पूरे क्षेत्र में बहाल कर दी जाए।


Post a Comment

0 Comments