Ticker

6/recent/ticker-posts

योगी राज मे भी दबाई जा रही फरियादियों की आवाज नहीं थम रही सत्ताधारियों की दबंगई,फरयादी पहुंचे विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के पास





बैरिया, बलिया। रेवती,थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा रामपुर मे ग्राम प्रधान की दबंगई देखने को मिली सत्ता के खुमार मे डुबे ग्राम प्रधान ने व्यक्तिगत द्वेष को प्रशासन की आड़ मे निकाला। 

पीड़ित परिवार का आरोप ,अपनी दुश्मनी साधने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर के ग्राम प्रधान ने, पिछले कई वर्षो से चल रहे सड़क विवाद मे बिना पैमाईस के पशुआलय एवं पशुचारागृह को उखड़ावा दिया।
यह दबाव अधिकारियों मे भी देखने को मिला।

 आपको बताते चलें कि पीड़ित परिवार ने मौके पर आई  प्रशासन से न्याय की मांग की लेकिन किसी ने एक न सुनी तो तक हार कर पीड़ितो ने अपनी सुरक्षा में क्षेत्र  की जनता के लिये हमेशा सुर्खियों मे रहने वाले द्वाबा के विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह से जाकर अपनी फरियाद सुनाई । मौके पर पहुंचे द्वाबा विधायक ने मामले का निस्तारण किया,विधायक ने तहशीलदार सहित सम्बन्धित अधिकारियों को इस मामले को लेकर जमकर फटकार लगाई। तथा पीड़ितो से कहा कि सरकार की तरफ से बिना पक्षपात के न्याय होगा इसका आश्वासन दिया । राममपुर मे हुई यह घटना प्रशासन की लापरवाही तथा सत्ता की हनक को प्रदर्शित कर रहा है। वही पीड़ित परिवार को द्वाबा विधायक से न्याय की पूर्ण रूप से उम्मीद है। 

                                   

                          रिपोर्ट-महेश कुमार



Post a Comment

0 Comments