स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन त्यौहार के पूर्व संध्या पर सुरक्षा की दृष्टि से बुधवार की शाम को क्षेत्राधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने नगर भ्रमण किया। सर्व प्रथम उन्हों ने बस स्टैंड चौराहा से मनियर मार्ग स्थित शराब ठेके की दुकानों पर जाकर अगल बगल की ढाबे तथा दुकानों की गहनता से जांच की,तथा सभी दुकानदारों को शासन की मंशा अनुरूप आगाह करते हुवे जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।
ततपश्चात उन्हों ने जल्पा चौक मोहल्ला बड्ढा, दरगाह का मैदान,डोमन पूरा,नगरा मोड़ समेत पूरे नगर में पैदल भ्रमण किया तथा चिंहित स्थानों का भी निरीक्षण किया।
पूरे भ्रमण के दौरान SHO बालमुकुंद मिश्रा, स्पेक्टर क्राईम समर बहादुर सिंह,चौकी प्रभारी अमरजीत यादव,,भानु पांडे,लव कुमार,मनोज कुमार यादव,दुर्गा राय,समरजीत आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments