सिकन्दरपुर, बलिया। आगामी मोहर्रम पर्व को शान्ति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक स्थानीय चौकी परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में हुई।
इसमें साफ-सफाई, बिजली व डीजे बजाने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई। अखाड़ेदारों को एसडीएम ने कहा कि जो परंपरा पहले से चली आ रही है, उसी का पालन किया जाएगा। सीओ पवन कुमार ने कहा कि ताजिया पूर्व निर्धारित मार्गो पर ही निकलेगा। एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा ने कहा कि डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। समय से जुलूस और ताजिया निकालने पर जोर दिया। कहा कि समय का ध्यान रखते हुए सभी अखाड़े दार अपने जुलूस और ताजिया को निकालेंगे। कहा कि हर समाज में 98% लोग ऐसे होते हैं जो सभ्य और अच्छे होते हैं लेकिन 2% लोग ही अराजकता फैलाते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करके तत्काल प्रशासन को अवगत कराएं और अफवाहों पर पूर्ण रूप से विराम विराम दें। यदि अफवाह फैलाते हुए किसी को पकड़ा जाएगा तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही होगी। सभी सदर को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके सहायक सदर हैं। इसीलिए हर मार्ग और समय का ध्यान सभी को रखना होगा। प्रशासन पूर्ण रूप से सहयोग में खड़ी रहेगी। वैलेंटीयर्स को उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि कहीं किसी प्रकार की अफवाह हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें और अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। चौकी प्रभारी अमरजीत यादव, मनोज यादव, दुर्गादत्त राय, बृजेश यादव, रणजीत यादव, रईस अहमद, रविचंद्र, रवि कुमार, इम्तियाज अहमद, नजरुल बरी, इश्तियाक अहमद, फैजी अहमद, आलम शाह, खुर्शीद आलम, असलम बार्बर, मुन्ना हाशमी, डॉक्टर सलाहुद्दीन आदि मौजूद रहे।
0 Comments