Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत विभाग ने चेकिंग अभियान के दौरान 6 बकायेदारों का काटा कनेक्शन



सिकंदरपुर, बलिया। 3 अगस्त। विद्युत विभाग के द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर बकाया वशूली की गई वहीं बिजली बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन भी काटा गया।

विद्युत विभाग की तरफ से नगर सहित पूरे क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दौरान जहां चार लाख पचास हजार रुपए से अधिक 6 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया वहीं ₹64000 वसूल किए गए। वहीं विभाग द्वारा सभी को सख्त निर्देश दिया गया कि वे अपना बकाया राशि तत्काल भुगतान नहीं करते हैं तो उनके विद्युत कनेक्शन को काट दिया जाएगा। वहीं विद्युत विभाग द्वारा अपील किया गया है कि अपनी अपनी स्वेच्छा से बकायादार स्वयं बकाया राशि का भुगतान कर दें अन्यथा उनकी आरसी काटकर के जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

 इस दौरान जेई जितेंद्र कुमार, TG2 गोविंद तिवारी, एसडीओ वीरेंद्र यादव, राजेश कुमार, दशरथ कुमार, समरजीत, इकबाल आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments