Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑटो के नंबर चल रहा था ट्रक, 27 यूनिट ओवर लोड में हुआ चालान।



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश ।

आन लाइन चालान की काट निकाल कर शातिर धड़ल्ले से नंबर बदल कर चला रहे वाहन। जिसका खुलासा आज आरटीओ कार्यालय में आए ऑटो चालक जब अपने गाड़ी का फिटनेस कराने आया तो पता चला कि उसके ऊपर ₹30200 का चालान काटा है गहराई से पता कराया तो पता चला कि जौनपुर में आरटीओ ने 27 यूनिट ओवरलोड पर उसका चालान कटा है उसके होश उड़ गए। 

पीड़ित राधे  ने एआरटीओ श्यामलाल से इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहा कि आप एक प्रार्थना पत्र लिखकर दें उसे ठीक कराया जाएगा । फिलहाल राधे को तो एआरटीओ श्यामलाल की वजह से न्याय तो मिल जाएगा लेकिन नंबर बदलकर चल रही चल रहे इस खेल को खत्म करने में अधिकारी कहां तक पहुंच पाते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
बतादे कि गुलरिया थाना क्षेत्र के सरिया निवासी राधे का यूपी 53 टी 5203 नंबर से ऑटो का आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन है आज वह अपना फिटनेस कराने कार्यालय पहुंचा तो ₹30200 की जुर्माने की सूचना पर उसके रोंगटे खड़े हो गए और वह बदहवास होकर एआरटीओ श्यामलाल के पास पहुंचा।

Post a Comment

0 Comments