Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामिया सहित उसके दो अन्य साथी गिरफ्तार



                 @समीर कुमार

बलिया,उ०.प्र०.। यूपी के जिला बलिया  में पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 24.08.2019 को प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी सर्विलांस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक नरही  हमराह द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग एवं अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु भरौली गोलम्बर मोड़ पर आपस में विचार विमर्श कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 03 बदमाश कोटवा नरायनपुर की तरफ से भरौली मोड़ से होते हुए उजियारघाट तिराहे पर जा रहें हैं,वहीं किसी बड़ी घटना करने वाले है। इस सूचना पर विश्वास कर सयुक्त टीम द्वारा उजियारघाट रोड पर चेकिंग करने लगे कि कुछ समय बाद 01 मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति तेज गति से आते हुए दिखाई दिये जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल चालक पुलिस टीम को देखकर आवाज दिया कि पुलिस वाले हैं गोली मार दो नही तो पकड़े जायेगे,इसपर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर जान मारने की नियत से फायर कर दिया तथा मोटर साइकिल मोड़कर पीछे भागना चाहे कि पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर समय 20.30 बजे पकड़ लिया गया । नाम पता पुछने व जामातलाशी लेने पर क्रमशः चालक ने अपना नाम विनोद कुमार बताया जिसके कब्जे से एक अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 7000/- रुपये तथा बीच में बैठे व्यक्ति सकील खाँ जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा पीछे बैठे व्यक्ति अंकित गुप्ता जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 02 अदद जिन्दा कारतूस तथा 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 8000/- रुपये बरामद किया गया तथा मोटर साइकिल का कागजात दिखाने में असमर्थ रहें । कड़ाई से पूछताछ करने पर बतायें कि हम तीनों ने मिलकर दिनांक 03/07/2019 को चांदनाला डीह पुलिया पर खड़ी मोटरसाइकिल से 1,42,000/- रुपये डिक्की तोड़कर चोरी किये थे, ये वहीं पैसे हैं। इस सम्बन्ध में थाना नरही पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- अंकित गुप्ता पुत्र अमरनाथ गुप्ता निवासी उसरी श्रद्धा थाना मधुबन जिला मउ। (25000/- रुपये का इनामिया)
2- विनोद कुमार पुत्र शिवबचन राम निवासी सरायलखंसी थाना सरायलखंसी जिला मउ।
3- सकील खाँ पुत्र मुजिबुर्रहमान निवासी  पीरो थाना पीरो जिला भोजपुर बिहार।


Post a Comment

0 Comments