Ticker

6/recent/ticker-posts

10 दिनों से जला पड़ा ट्रांसफार्मर पूरे गांव में छाया अंधेरा ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त




सिकन्दरपुर, बलिया। 30 अगस्त। क्षेत्र के बालूपुर गांव में पिछले 10 दिनों से ट्रांसफार्मर जलने के बाद बार-बार सूचना के बावजूद भी अभी तक बदले न जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि 10 दिन पूर्व उक्त ट्रांसफार्मर जल गया था। जिससे पूरे गांव की विद्युत सप्लाई बंद हो गई थी। जिसके कारण भीषण गर्मी में और अंधेरे में लोग रहने को मजबूर हैं। इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र पर कई बार दी गई है तथा शिकायत दर्ज कराई गई है। बावजूद इसके अभी तक वह ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर को बदलने की सूचना जिले पर भी दी गई, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है। ग्रामीणों ने कहा है कि यदि तत्काल ही ट्रांसफार्मर को बदल कर गांवों की विद्युत बहाल नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

Post a Comment

0 Comments