सिकंदरपुर (बलिया) 28 जुलाई। क्षेत्र के बंसीबाजार स्थित ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महात्मा गांधी राष्ट्रभाषा विकास परिषद के नेतृत्व में एक परीक्षा का आयोजन किया गया, यह परीक्षा छात्रों में राष्ट्रभाषा के प्रति जागरूकता जागृत करने के उद्देश्य से पुणे के द्वारा आयोजित की जाती है, इस परीक्षा में विद्यालय के कुल 1154 छात्र पंजीकृत थे जिनमें 1130 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह ने छात्रों के इस परीक्षा में उत्साह को देखते हुए कहा कि राष्ट्रभाषा के ज्ञान के बिना मनुष्य अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकता, इसलिए राष्ट्रभाषा का ज्ञान मनुष्य के लिए सर्वोपरि हो जाता है, जिससे उसका संपूर्ण विकास होता है, परीक्षा का संचालन विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती शीला सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें नीरज उपाध्याय, दीपक तिवारी, नेहा मिश्रा, आरपी सिंह, डीके सिंह, राकेश पाण्डेय, मीनू जायसवाल एवं समस्त शिक्षक गणों के सहयोग से यह परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुधा पांडे ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा विभाग एवं इस कार्य में उपस्थित सभी शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गणों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments