@महेश कुमार रेवती,बलिया। 19 जुलाई। स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती से हडियाकला जाने वाले मार्ग पर शीतल ब्रम्ह के समीप अंडा खाने को लेकर हुए विवाद चाकू लगने से सिपाही सहित दो घायल हो गए। विनोद शाह (36) गुरूवार की रात नौ बजे रेवती बाजार से अंडा लेकर साईकिल से गांव धनेश्वर दास के मठिया (उमटी) जा रहा था शीतल ब्रम्ह के समीप अंडा खाने को लेकर उसका जगधारी राजभर व मनोज राजभर निवासी गांव भिसिया से विवाद हो गया वाद विवाद में चाकू लगने से विनोद घायल हो गया । उसने इस बाबत वाराणसी पुलिस लाइन में कार्यरत , गांव आये नतीजे (पुलिस)को मोबाईल से सूचना दी मौके पर बाईक से पहुंचे सिपासी रामलाल शाह (23) वर्ष को भी आरोपीयों ने चाकू मारकर घायल कर दिया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एस एच ओ संजय त्रिपाठी ने दोनो घायलो को सी एच सी रेवती पर भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर दोनो घायलों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया पुलिस द्वारा घटना की प्राथमिक दर्ज कर मामले मे नामजद दोनो आरोपीओं को चाकू सहित गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया।
0 Comments