Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा के दिग्गज नेता कल करेंगे सीएचसी सिकंदरपुर का घेराव




सिकन्दरपुर, बलिया। जन समस्याओं को लेकर मंगलवार को सपा के दर्जन भर दिग्गज नेता करेंगे हॉस्पिटल का घेराव ।

सिंकन्दरपुर हॉस्पिटल में हो रही दुर्व्यवस्था कमीशन पर डॉक्टरों द्वारा दवा लिखे जाना हॉस्पिटल में अस्थाई एम्बुलेंस की सुविधा होते हुवे भी एम्बुलेंस सिंकन्दरपुर हॉस्पिटल में नहीं रखा जाना  हॉस्पिटल में आवास रहने के बावजूद  भी एम्बुलेंस के ड्राइवर को आवास नहीं दिया जाना जिससे उनको दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों पर रहना पड़ता है। सीरियस को मरीज आता है तो एम्बुलेंस को आने में 30 मिनट से ज्यादा टाइम लग जाता है।
ऐसीं दर्जनों समस्याओं को लेकर सिकन्दरपुर हॉस्पिटल में सपा के दिग्गज नेता का जमावड़ा मंगलवार को लगेगा। 

मंगलवार को सुबह 10 बजे से होने वाले इस घेराव के मुख्य वक्ता नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी तथा अन्य नेताओं में रमाशंकर विद्यार्थी,संग्राम सिंह यादव,सुधीर पासवान,नारद राय, जय प्रकाश अंचल,सनातन पांडेय,गोरख पासवान, छोटे लाल राजभर,आधा शंकर यादव जिलाध्यक्ष,यशपाल सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष आदि लोग मुख्य रूप से सम्मिलित होंगे।

 पूरे कार्यक्रम का संयोजन पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने किया है।

Post a Comment

0 Comments